Who is Nikhil Kamath
Who is Nikhil Kamath . प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को बहुत कम इंटरव्यू दिए है । अभी दो दिन पहले अचानक पीएम मोदी का इंटरव्यू सभी न्यूज चैनल पर दिखाया जाने लगा ।
इस इंटरव्यू को देख कर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इंटरव्यू लेने वाला कोई नामी पत्रकार नहीं बल्कि एक युवा था जिसे बहुत कम लोग जानते है ।
अचानक से यह युवा देश में चर्चा का विषय बन गया । लोग जानना चाहते है कि आखिर यह निखिल कामथ कौन है जिसे पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया ।
कौन है निखिल कामथ
निखिल कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के सह संस्थापक है । फोर्ब्स की 2024 की विश्व के अमीर लोगों की लिस्ट में उनका नाम है ।
फोर्ब्स के मुताबित इनकी संपत्ति करीब 3 अरब डॉलर से भी ज्यादा है । कामथ ने अपने कैरियर की शुरुआत कॉल सेंटर की जॉब से की थी ।
कॉल सेंटर का अपना काम निपटाने के बाद साइड बिजनेस के तौर पर कामथ ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम शुरू किया ।
इसके बाद साल 2006 में कामथ सब ब्रोकर बन गए । इन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर डिस्काउंट ब्रोकिंग फर्म जीरोधा की स्थापना की ।
जीरोधा फर्म से इन्होंने एक नया डिस्काउंट ब्रोकरेज मॉडल पेश करके भारत के ब्रोकरेज मार्केट में हलचल मचा दी ।
इस मॉडल में निवेशकों को भारत के पारंपरिक ब्रोकर्स की तुलना में कम राशि देनी पड़ती थी ।
जीरोधा फर्म का मुख्यालय बंगलौर में है । इस फर्म के करीब 10 लाख से अधिक ग्राहक है जो इसे देश के सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म की लिस्ट में शामिल कराता है
2023 में चुनी नई राह
मार्च 2023 में निखिल कामथ ने “डब्लूटीएफ इज विद निखिल कामथ ” और बाद में “पीपुल बाय डब्लूटीएफ” नामक शीर्षक के साथ पॉडकास्ट होस्ट करना शुरू किया ।
अब तक इन्होंने स्टार्टअप्स , रिटेल , ई कॉमर्स और फिनटेक सेक्टर्स के दिग्गजों के साथ करीब 26 वीडियो बनाए है ।
इसमें 26 वाँ वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बनाया । इस वीडियो ने निखिल को देश और दुनिया में चर्चित कर दिया ।
जिन लोगों ने पहली बार इस सख्स को देखा वो जानने के लिए उतावला हो रहा था कि यह नया व्यक्ति कौन है जो पीएम का इंटरव्यू ले रहा है ।
कामथ ने देश की बड़ी से बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है जिसमें किरण मजूमदार , रितेश अग्रवाल , सुनील शेट्टी , आनंद महिंद्रा जैसे लोग शामिल है ।
इनका लेटेस्ट एपिसोड पीएम मोदी के साथ का है । इस एपिसोड का ट्रेलर जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ में कामथ पीएम से कहते है ” मैं यहां आपके सामने बैठ कर बाते कर रहा हु और नर्वस फील कर रहा हूं । यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है”
अपनी संपति का 50 प्रतिशत दान करने की घोषणा
जून 2023 में इन्होंने ” द गिविंग प्लेज ” नामक पहल पर हस्ताक्षर करके अपनी दौलत का 50 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन , शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे परोपकारी कार्यों के लिए दान करने का वादा किया ।
हम उम्मीद करते है आज का हमारा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा । इसी तरह के ब्लॉग और देश व दुनिया की हलचल से जुड़े रहने के लिए हमारा साइट विजिट करे _ Click Here
Latest news updates : Click Here