NewsSci. And Tech.

Union minister launches Sanchar Saathi App

अब आपके मोबाइल की सुरक्षा करेगा संचार साथी ऐप

Union minister launches Sanchar Saathi App

Union minister launches Sanchar Saathi App. भारत सरकार ने एक साल पहले संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया था ।

अब सरकार ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचार साथी ऐप लॉन्च किया है । कैबिनेट मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस ऐप को लॉन्च किया ।

अब ग्राहक धोखाधड़ी के मामलों से लेकर फोन खो जाने तक की शिकायत घर बैठे इस ऐप से कर सकेंगे ।

Union minister launches Sanchar Saathi App

क्या है इस ऐप की खासियत

संचार साथी मोबाइल ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है ।

यह अपने ग्राहकों को दूरसंचार संसाधनों को सुरक्षित रखने और धोखाधड़ी से निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र प्रदान करता है ।

ऐप के महत्वपूर्ण फंक्शन : 

चक्षु (chakshu) : संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्टिंग :

इस मोबाइल ऐप की मदद से उपयोगकर्ता सीधे मोबाइल फोन के कॉल लोग से संदिग्ध कॉल और एसएमएस की रिपोर्ट कर सकेंगे ।

Union minister launches Sanchar Saathi App

अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबर को जाने : 

लोग अपने नाम पर जारी सभी मोबाइल कनेक्शन की पहचान और प्रबंधन कर सकते है । जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि इनका अनधिकृत उपयोग ना हो

चोरी हुए हैंडसेट को बंद करवाना : 

खोए हुए या चोरी हुए हैंडसेट को तुरंत बंद करवाना , खोजने हेतु रिपोर्ट लिखवाना और फोन मिलने पर सीधा यही से ग्राहक को प्राप्त हो सकेगा ।

Union minister launches Sanchar Saathi App

मोबाइल हैंडसेट की प्रामाणिकता जाने : 

यह मोबाइल हैंडसेट की प्रामाणिकता सिद्ध करने के एक आसान तरीका उपलब्ध करवाता है । इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उपयोगकर्ता ने सही और प्रमाणिक कंपनी का हैंडसेट खरीदा है ।

संचार साथी ऐप क्या करेगा

कुल मिलकर यह मोबाइल ऐप आपको सभी तरह की सुरक्षा एक ही मंच पर प्रदान करेगा ।

बार बार आने वाले स्पैम कॉल से छुटकारा मिल सकेगा क्योंकि इसकी रिपोर्ट आप ऐप लॉगिन से कर सकते है

यदि आपका मोबाइल हैंडसेट खो गया है तो इस ऐप द्वारा आप इसे तुरंत बंद करवा सकेंगे ताकि कोई मिस यूज ना करे ।

आपके मोबाइल की चोरी हो जाने पर यहां रिपोर्ट भी लिखवाई जा सकेगी ताकि कोई अन्य व्यक्ति जब भी इस हैंडसेट में नई सिम डालेगा तो तुरंत पता चल जाएगा ।

आपने जो मोबाइल खरीदा है वह उसी कंपनी का है या डुप्लीकेट इसका पता भी आसानी से लगाया जा सकेगा ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button