TVS launch Jupiter CNG
TVS launch Jupiter CNG. दुपहिया वाहनों में अब सीएनजी वेरिएंट पेश करने की होड लगी हुई है ।
बजाज ने पहली बार सीएनजी बाइक लॉन्च की थी जिसकी ग्राहकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था । उसे देखते हुए अब टीवीएस ने जूपिटर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है ।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया लॉन्च
टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जूपिटर का सीएनजी वेरिएंट पेश किया ।
जूपिटर सीएनजी भारत का सीएनजी वेरिएंट में पहला स्कूटर है । यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलेगा ।
1 किलो CNG में कितना चलेगा
जूपिटर सीएनजी 1 KG गैस में लगभग 84 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगा ।
पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन में यह कुल मिलकर एक बार में 226 KM की रेंज प्रदान करेगा ।
इसकी सीट के नीचे एक सीएनजी सिलेंडर दिया गया है । जिसमें 1.4 KG सीएनजी भरी जा सकेगी ।
स्कूटर में 2 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है । सीएनजी नहीं होने की स्थिति में यह पेट्रोल से चलेगा ।
स्पेसिफिकेशन
जूपिटर सीएनजी स्कूटी में सेमी डिजिटल एनालॉग डिस्प्ले , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं ।
स्कूटी को 125 CC सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है । जो 7.2 hp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है । ग्राहकों को डिलीवर करने की डेट और इसकी कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है ।
Cng मॉडल की कीमत पेट्रोल के 125 CC वर्जन के लगभग बराबर रखने की संभावना है ।
सूत्रों के अनुसार सीएनजी वेरिएंट जूपिटर की एक्स शोरूम कीमत 80 और 90 हजार के बीच रखी जा सकती है ।
बजाज के सीएनजी बाइक की कीमत भी इसी रेंज में रखी गई थी ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ Click Here
Latest news updates : Click Here