TRAI Applied new rules
अब यूजर्स की मौज सिर्फ 10 ₹ में सिम रहेगा पूरे 90 दिन तक एक्टिव
TRAI Applied new rules
TRAI Applied new rules. भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों को रेग्यूलेट करने वाले संस्थान TRAI ने यूजर्स की परेशानी दूर करने का मन बना लिया है ।
यह खबर उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो एक से ज्यादा सिम उपयोग में लेते है ।
ओटीपी और मैसेज जैसी सुविधाओं को जारी रखने के लिए वर्तमान में यूजर्स को काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है ।
एयरटेल , जीओ , वोडाफोन जैसी कम्पनियां एक महीने के 150 ₹ तक चार्ज करते है ।
अब कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी क्योंकि ट्राई ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।
जानिए ट्राई ने क्या नियम बनाया है
ट्राई के ये नियम जनवरी अंत तक या फिर 1 फरवरी से लागू हो जाएंगे ।
दो सिम रखने वाले यूजर्स काफी महंगे प्लान खरीदने हेतु मजबूर थे । ट्राई के नए नियमानुसार अब यूजर्स 10 ₹ में 90 दिन तक या फिर 20 ₹ में 120 तक अपनी सिम को एक्टिव रखने का रिचार्ज करा सकेंगे ।
इससे यूजर्स को महंगे टैरिफ प्लान से मुक्ति मिल जाएगी ।
ट्राई के नए नियमानुसार यदि आपके सेकेंडरी नंबर पर 10 ₹ का प्रीपेड बैलेंस है तो आपका नंबर 90 दिनों तक वही 20 ₹ के प्रीपेड बैलेंस में 120 दिनों तक एक्टिव रहेगा ।
अगर 20 ₹ का बैलेंस नहीं है तो आपका सिम 90 दिनों बाद बंद हो जाएगा ।
लेकिन यदि 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं करवाया तो आपका नंबर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और वह नंबर किसी ओर को दे दिया जाएगा ।
एयरटेल और वोडाफोन ने ट्राई की घोषणा से डरकर पहले ही की बड़ी घोषणा
एयरटेल ने बताया कि बिना रिचार्ज भी आपका नंबर 90 दिनों से ज्यादा दिन तक एक्टिव रहेगा । एयरटेल आपको रिचार्ज कराने हेतु आपको 15 दिन का एक्स्ट्रा टाइम भी देगा ।
90 दिनों के बाद एयरटेल यूजर्स को 45 ₹ का रिचार्ज करवाना होगा ।
वहीं वोडाफोन आइडिया ने घोषणा की हैं कि यदि आपको 90 दिनों के बाद भी नंबर एक्टिव रखना है तो 49 ₹ का रिचार्ज करवाना होगा ।
सबसे बड़ा ऑफर बीएसएनल दे रहा है । बीएसएनल ने तय किया है कि बिना रिचार्ज यूजर्स को 90 दिन नहीं बल्कि पूरे 180 दिन का समय दिया जाएगा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here