The government has approved the 8th pay commission
मोदी सरकार का बड़ा फैसला , 8 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी
The government has approved the 8th pay commission
The government has approved the 8th pay commission. अपने बड़े और ऐतिहासिक फैसलों से देश व दुनिया को हैरान कर देने वाले पीएम मोदी ने एक बार फिर वह कर दिखाया जिसके होने की उम्मीद नहीं थी ।
कई बार संसद में वेतन आयोग पर पूछे गए सवाल पर सख्ती से मना करने वाली मोदी सरकार ने अचानक से 8 वें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी देकर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया ।
इस आयोग की सिफारिशें 2026 से लागू होगी । यह जानकारी आज केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया को दी ।
7 वा वेतन आयोग की सिफारिशें 2016 से लागू हुई थी जबकि वेतन आयोग का गठन यूपीए सरकार ने किया था ।
7 वें वेतन आयोग से करीब 1 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित हुए थे । वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है ।
जानिए 8 वें वेतन आयोग के बारे में
8 वाँ वेतन आयोग आने से क्या फर्क पड़ेगा :
केंद्र सरकार प्रत्येक 10 साल पर वेतन आयोग लाती है । अभी 7 वा वेतन आयोग चल रहा है जिसकी अवधि 31 दिसंबर 2025 तक है ।
जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा ।
8 वें आयोग का पे मैट्रिक 1.92 फिटमेंट फैक्टर का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा ।
एक उदाहरण से समझिए इसका गणित _ अभी पे स्केल में 18 लेवल है और एंट्री लेवल पर 18000 वेतन है जो अब बढ़कर 34560 ₹ हो जाएगा ।
इसी प्रकार केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल 18 में अभी वेतन 2.5 लाख है जो बढ़कर तकरीबन 4.8 लाख हो जाएगा ।
पेंशन पर क्या फर्क पड़ेगा :
लेवल 1 का कर्मचारी रिटायर होगा तो उसका 8 वें वेतन आयोग से मूल वेतन 34560 होगा तो पेंशन 17230 + मंहगाई भत्ता जो करीब 25000 ₹ होगा ।
यह केवल लेवल 1 की बात है । यदि कोई व्याख्याता पद पर है तो उसका मूल वेतन 8 वें वेतन आयोग से 85440 होगा ।
इसकी पेंशन 42720 + महंगाई भत्ता जोड़कर करीब 60000 ₹ हो जाएगी जो कि आज रिटायर होने वाले कर्मचारी से करीब 25000 ₹ ज्यादा होगी ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here
38ys01