Dairy and animal husbandryNews

Success Story of Progressive Dairy Farmer

अपने डेयरी फॉर्म से सालाना 2 करोड़ कमाता है किसान , जानिए सक्सेस स्टोरी

Success Story of Progressive Dairy Farmer

Success Story of Progressive Dairy Farmer. जब सालाना करोड़ो ₹ का ट्रांजेक्शन होता है तो सीधा मन में आता है कि किसी बड़ी कंपनी ने यह कारनामा किया होगा ।

लेकिन यदि कोई किसान एक साल का 2 करोड़ का टर्नओवर करता है तो यह बात अचंभित करने वाली है

ऐसा ही कारनामा किया है हरियाणा के एक छोटे से गांव के किसान ने । इनके सफलता की कहानी सुनकर आप दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाओगे ।

Success Story of Progressive Dairy Farmer

कौन है 2 करोड़ कमाने वाला किसान

यह कहानी हरियाणा के करनाल के रहने वाले रामसिंह की है । ये प्रगतिशील सोच वाले किसान है ।

इनकी कहानी ना केवल किसानों को प्रेरित करने वाली है बल्कि यह साबित करने वाली है कि सही मार्गदर्शन और उचित फैसले से किसी भी व्यवसाय में सफलता के झंडे गाड़े जा सकते हैं ।

रामसिंह यह काम 1987 से करते आ रहे हैं । इन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर के पशुपालन और जैविक खेती के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाया ।

रामसिंह का फॉर्म “साहीवाल डेयरी फॉर्म” के नाम से प्रसिद्ध है । इनको देश विदेश भी कई पुरस्कार मिल चुके है ।

ये अपने फॉर्म के नाम से खुद का ब्रांड चलाते है । साहीवाल डेयरी फॉर्म के नाम से इनके उत्पाद आपको मार्केट में मिल जाएंगे ।

वर्तमान में रामसिंह के पास साहीवाल नस्ल की करीब 500 गाय है । इनसे रोजाना 10 क्विंटल दूध प्राप्त होता है ।

Success Story of Progressive Dairy Farmer

रामसिंह इस क्षेत्र में कैसे हुए इतने  सफल

रामसिंह के अनुसार पशुपालन और डेयरी फार्मिंग में सफलता पाने हेतु सबसे ज्यादा जरूरी है उचित प्रशिक्षण ।

शुरू में रामसिंह ने गायों के साथ साथ भैंसे भी पाली लेकिन समय गुजरने के बाद उन्हें लगा भैंस पालन में लागत ज्यादा ओर मुनाफा कम है ।

तो इन्होंने अपना सारा ध्यान गाय पालन पर केंद्रित कर दिया । इनका कहना है कि साहीवाल नस्ल की गाय अधिक मुनाफा देने वाली होती है ।

करनाल में ही राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केंद्र स्थित होने के कारण अच्छी नस्ल का वीर्य आसानी से मिल जाता है जिससे गर्भाधान में कोई समस्या नहीं आती ।

साहीवाल नस्ल की गाय का दूध काफी उच्च क्वालिटी का माना जाता है इसलिए मार्केट में भी इसका अच्छी खासी डिमांड है ।

रामसिंह का फॉर्म कुल 4 एकड़ जमीन में फैला हुआ है इसके अलावा भी जमीन है जिसमें वे जैविक खेती करते है ।

यदि आपके पास कम जमीन है और आप 10 साहीवाल गाय ही पालते है तो भी आप साल के लाखों रूपए कमा सकते है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button