Success story of IAS Arvind Kumar
जानिए राजस्थान के लाल IAS अरविंद कुमार के संघर्ष की कहानी
Success story of IAS Arvind Kumar
Success story of IAS Arvind Kumar. “जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का , फिर देखना फिजूल है की आसमान का ” उक्ति को चरितार्थ किया राजस्थान के एक गुदड़ी के लाल ने ।
मात्र 12 साल की उम्र में इनके सिर से पिता का छाया उठ चुका था । इनकी मां ने दूसरों के घरों में मेहनत , मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ाया ।
बेटे ने भी अपनी मां की मेहनत को जाया नहीं किया और बन गया आईएएस।
जानिए कौन है संघर्षों का बादशाह
हम बात कर रहे है राजस्थान के दौसा जिले के अरविंद कुमार मीणा की । इन्होंने अपने हौसलों के दम पर ऐसा कारनामा किया जो अच्छे अच्छे नहीं कर पाते ।
अरविंद दौसा जिले के सकराय उपखंड के नाहरखोहरा गांव के निवासी है । इनका परिवार बेहद गरीबी में जिया है ।
लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत और धैर्य के दम पर ऐसा कारनामा किया की लोग भी कहते है वाह भाई बेटा हो तो ऐसा ।
पिता के गुजर जाने के बाद अरविंद की मां ने घर की जिम्मेदारी संभाली । अरविंद को घर के कामों से बिल्कुल फ्री रखा ।
ज्यादा गरीब होने के कारण परिवार भी बीपीएल की श्रेणी में आ गया । इसलिए गुजारा आराम से हो गया
एक बार पढ़ाई छोड़ने का मन बना लिया था
अरविंद से मां की हालत देखी नहीं गई । मां को संघर्ष करते देख एक बार पढ़ाई छोड़ने का मन बना लिया था
लेकिन मां ने हौसला बढ़ाया और पढ़ाई जारी रखने की हिम्मत दी ।
अरविंद की मेहनत रंग लाई और उनका चयन सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेड पद पर हो गया ।
लेकिन अरविंद की मंजिल यह पोस्ट नहीं थी । इन्होंने सरकारी नौकरी लगने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी । पढ़ाई में व्यवधान जरूर आया लेकिन घर की माली हालत के कारण नौकरी करना भी जरूरी था ।
आईएएस एग्जाम में अरविंद ने 676 वीं रैंक हासिल की और ST कोटे में 12 वीं रैंक ।
ये अपने कोटे से आईएएस हेतु चुने गए । इनका सपना पूरा हो गया । इन्होंने अपनी खुशियां मां के साथ सेलिब्रेट की ।
इनकी कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी । क्योंकि सुविधाभोगी लोग भी इस कठिन परीक्षा को आसानी से पास नहीं कर पाते ।
जबकि अरविंद ने इतने कठिन और विपरीत परिस्थितियों में भी इस परीक्षा को आसानी से पास करके बता दिया कि यदि इंसान कुछ कर गुजरने की ठान ले तो परिस्थितियां मायने नहीं रखती ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here