AutomobileNews

Solar Car Eva launched in india

सौर ऊर्जा से चलने वाली कार ईवा लॉन्च , जानिए फीचर और कीमत

Solar Car Eva launched in india

Solar Car Eva launched in india. जब इलेक्ट्रिक कार पहली बार लॉन्च हुई थी तो वह आम आदमी की पहुंच से बाहर थी ।

धीरे धीरे तकनीक में सुधार हुआ और इवी आम आदमी के पहुंच में आई । अब 10 लाख से लेकर 15 लाख ₹ तक की रेंज में ये कार उपलब्ध है ।

Solar Car Eva launched in india

काफी समय से लोगों के मन में ये विचार था कि काश सौर ऊर्जा से चार्ज होने वाली गाड़ी मार्केट में आ जाए ताकि बिजली से चार्ज करने की झंझट ही खत्म हो जाए ।

अब एक कार कंपनी ने लोगो की यह हसरत भी पूरी कर दी । इंडियन ऑटो एक्सपो में आज सोलर कार लॉन्च हो गई ।

किस कंपनी ने लॉन्च की सोलर कार

यह सोलर कार इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप वेव मोबिलिटी ने लॉन्च की है ।

भरता में पहली सोलर ऊर्जा चलित इलेक्ट्रिक पावर कार वेव ईवा को आज 18 जनवरी को लॉन्च कर दिया

कंपनी ने दावा किया है कि यह कार एक बार चार्ज होने पर 250 KM चलेगी ।

Solar Car Eva launched in india

वेव ईवा शॉर्ट कार है जो कावड्रिसाइकिल जैसी है । इसमें 2 व्यक्ति और 1 बच्चा बैठ सकता है ।

यह ईवी मात्र 5 सेकंड में 0 से 40 KM/H की स्पीड पकड़ सकती है ।

मार्केट में इस कार का कंपीटिशन एमजी की कॉमेट से होगा जो ऐसी ही कार है ।

एक्सशोरूम प्राइस मात्र 3.25 लाख

वेव ईवा को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है _ नोवा स्टेला व वेगा । इसका बेस वेरिएंट नोवा है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 3.25 लाख ₹ है ।

इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी मिलता है । बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ग्राहक इसे 3.99 लाख ₹ में खरीद सकते है ।

ये कीमतें शुरुआती 25000 कस्टमर्स के लिए ही होगी बाद में इसकी कीमत ज्यादा वसूली जाएगी ।

पहली कार की डिलीवरी 2026 में होगी । कंपनी का कहना है कि ईवा ने फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया है जिसके मार्फत यह रोजाना 10 KM चल सकेगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar: Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button