EXAMNews

Rajathan board Exam date changed

रीट पात्रता परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नई तिथि जारी की

Rajathan board Exam date changed

Rajathan board Exam date changed. राजस्थान में बहुचर्चित रीट पात्रता परीक्षा के फरवरी में ही करवाने की सरकार की प्रतिबद्धता के चलते बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव हुआ है ।

सरकार ने घोषणा की थी कि रीट पात्रता परीक्षा का एडवरटाइजमेंट नवंबर में जारी होगा और फरवरी में परीक्षा होगी ।

हालांकि सरकार ने विज्ञप्ति जारी करने के इतनी देर कर दी कि जनवरी में फॉर्म भरे जा रहे है l लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा तो फरवरी में ही होगी ।

चूंकि फरवरी में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा तिथि घोषित कर चुका था ।

अतः रीट के चलते बोर्ड परीक्षा की तिथियों में RBSE को परिवर्तन करना पड़ा ।

अब 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा राजस्थान में 6 मार्च से शुरू होगी जो पहले 20 फरवरी से शुरू होनी थी ।

रीट पात्रता परीक्षा 27 फरवरी को आयोजित होगी । बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है ।

Rajathan board Exam date changed

जानिए नई तिथियों के बारे में

बोर्ड की ओर से तय तिथि पहले उच्च माध्यमिक , उच्च माध्यमिक ( व्यावसायिक ) , वरिष्ठ उपाध्याय 20 फरवरी से और माध्यमिक परीक्षा व प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी से होनी थी ।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की नई तिथि 6 मार्च घोषित की है ।

27 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट पात्रता परीक्षा के चलते शैडयूल में बदलाव किया गया है ।

रीट पात्रता परीक्षा में करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे । उनके सेंटर एलॉटमेंट , सीटिंग अरेंजमेंट , स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य कार्यों में काफी समय जाया होगा ।

ऐसे में बोर्ड की परीक्षा पूर्व निर्धारित शैडयूल के अनुसार कराया जाना संभव नहीं था । इस कारण परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है ।

कब कब होंगे एग्जाम

अब सीनियर सेकेंडरी के एग्जाम 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक सेकेंडरी परीक्षाएं 6 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी ।

इस तिथि में बदलाव से करीब 20 लाख विद्यार्थियों प्रभावित होंगे ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button