Rajasthan Bus Conductor Vacancy
Rajasthan Bus Conductor Vacancy. राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंडक्टर के 454 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
जानिए भर्ती की पूरी डिटेल
पद नाम : कंडक्टर
पदों की संख्या : 454
आवेदन शुरू होने की तिथि : 27 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 अप्रैल 2025
शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास
सहायक योग्यता : ड्राइवर लाइसेंस और बैज आवश्यक
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष , अधिकतम 40 वर्ष
आरक्षित वर्गो को नियमानुसार छूट का प्रावधान
परीक्षा शुल्क : सामान्य श्रेणी , ओबीसी क्रीमीलेयर वर्ग की 600 ₹
ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग EWS , SC व ST की 400 ₹
वेतन : राजस्थान पे मैट्रिक्स लेवल 5 का वेतन
श्रेणी वार पदों की संख्या
सामान्य : 155 पद
अनुसूचित जाति : 80 पद
अनुसूचित जनजाति : 54 पद
ओबीसी : 95 पद
ई डब्लू एस : 45 पद
अति पिछड़ा वर्ग : 22 पद
सहारिया जनजाति बारां : 3 पद
कैसे करे आवेदन
कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
यदि अभ्यर्थी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले OTR की प्रोसेस कंप्लीट करे ।
वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करे फिर OTR लिंक पर क्लिक करे । यहां मांगी गई जरूरी सूचनाएं दर्ज करे ।
अपनी शैक्षणिक योग्यता , प्रशैक्षणिक योग्यता , जाति प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज जो आवश्यक हो सभी अपलोड करे ।
एक बार सारी डिटेल पुनः चेक करे और फाइनल सबमिट का बटन दबाकर अपनी OTR की प्रोसेस कंप्लीट करे ।
एक बार OTR करने के बाद आप आप कंडक्टर वेकैंसी के लिंक पर क्लिक करे और आवश्यक जानकारी भर कर फॉर्म को सबमिट कर दे ।
इस तरह आपका फॉर्म फिल हो गया है । आप अपने फॉर्म का प्रिंट अपने पास संभाल कर रख ले जो बाद में काम आएगा ।
सर्वर डाउन की समस्या से बचने के लिए ऑनलाइन लिंक सक्रिय होते ही अपना फॉर्म भर दे । इस हेतु अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करे ।
Important links _
ऑनलाइन आवेदन का ऑफिशियल लिंक : Click Here
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here