EXAMNewsVacancy

New Dress Code for exam in Rajasthan

राजस्थान में भर्ती परीक्षा के ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव , कुर्ता पायजामा पहन देनी होगी परीक्षा

New Dress Code for exam in Rajasthan

New Dress Code for exam in Rajasthan भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने हेतु राजस्थान में परीक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई है ।

आए दिन नए फरमान जारी हो रहे है । पेपर लीक के साथ साथ ब्लूटूथ से नकल और डमी अभ्यर्थियों के बैठने की घटनाएं भी काफी ज्यादा हो रही थी ।

अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नया ड्रेस कोड लागू किया है ।

ये बदलाव इसलिए किए गए है ताकि परीक्षा के दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच करते समय कोई भी संदेह का लाभ नहीं उठा सके ।

क्या है नया ड्रेस कोड

कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव करते हुए मेटल की जिप ( चेन ) और बटन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है ।

New Dress Code for exam in Rajasthan

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाती है ।

पेंट की चेन और जैकेट की चेन मेटल की बनी होने से बीप बीप की आवाज आती है । अतः जांच में बड़ी समस्या आ रही थी ।

इस समस्या पर बोर्ड की बैठक में मंथन किया गया और यह फैसला लिया गया कि कोई भी ऐसा कपड़ा जिसमें मेटल की चेन लगी हो अलाउड नहीं होगा ।

इसलिए पुरुष अभ्यर्थियों हेतु कुर्ता पायजामा को ड्रेस कोड में शामिल किया गया है ।

सिक्योरिटी फोर्स के लिए एजेंसी हायर करेगा बोर्ड

आलोक राज ने बताया कि पिछले दिनों भर्ती परीक्षा में एंट्री के नियमों में काफी बदलाव किए गए थे । इनमें सबसे बड़ा बढ़ाव मेटल डिटेक्टर से जांच करना है ।

मेटल डिटेक्टर से जांच का कार्य राज्य पुलिस या होमगार्ड नहीं करेगी बल्कि इस हेतु स्पेशल एजेंसी से सिक्योरिटी फोर्स हायर की जाएगी ।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेस स्कैनिंग के बाद दिया जाएगा प्रवेश

आलोक राज ने बताया कि अब प्रत्येक भर्ती परीक्षा में बायोमीट्रिक अटेंडेंस  , फेस स्कैनिंग और आई राइज स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी ।

अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि परीक्षा गेट पर एंट्री से लेकर परीक्षा हॉल ओर वापस एग्जिट तक हर पल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button