Maryam Nawaz and UAE President handshake
यूएई प्रेसिडेंट से हाथ मिलाने पर मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी
Maryam Nawaz and UAE President handshake
Maryam Nawaz and UAE President handshake. पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी हो गया है ।
पाकिस्तान की यात्रा पर आए यूएई के शेख का हाथ मिलाकर स्वागत करने पर मरियम पाकिस्तान में जमकर ट्रोल हो रही है ।
पाकिस्तान की आम जनता और मौलवियों ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है ।
जानिए मरियम पर पाक जनता क्यों हो रही गुस्सा
दरअसल मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उपराष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे थे ।
इस दौरान मरियम नवाज ने हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया था । उसके बाद पूरे पाकिस्तान में मरियम यकायक चर्चा का विषय बन गई ।
मरियम और यूएई राष्ट्रपति की हाथ मिलाते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वायरल फोटो पर पाकिस्तानी आवाम अलग अलग प्रतिक्रिया दे रही है ।
कुछ आधुनिक विचारधारा और खुले विचारों वाले लोगों ने इस तरह हाथ मिलाने को समय के हिसाब से बिल्कुल सही करार दिया है । उनका कहना है कि इस तरह हाथ मिलाने से घनिष्ठता बढ़ती है जो अंततः देश के लिए फायदेमंद साबित होगी ।
वहीं अधिकांश लोग इसे शरीयत ( इस्लामी कानून ) के खिलाफ बता कर विरोध कर रहे है । उनका कहना है कि महिला का पुरुष से इस तरह हाथ मिलाना उचित नहीं है ।
सोशल मीडिया पर आपस में ही झगड़ पड़े पाकिस्तानी
पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान और नवाज शरीफ के समर्थक आपस में जमकर उलझ पड़े है ।
इमरान समर्थकों ने इमरान खान के विदेशी दौरों के फोटो शेयर किए जिसमें इमरान महिलाओं से हाथ मिलाते समय दूरी बनाए हुए है और मामूली सा हाथ मिला रहे है ।
मरियम ने जिस तरीके से हाथ मिलाया वह लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया । आप देख सकते है कि मरियम ने अपना दूसरा हाथ भी शेख के हाथ पर रख दिया है ।
पाकिस्तान के अधिकतर मौलवियों निजी इस्लाम के खिलाफ बताते हुए मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी करने की बात कही है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar: Click Here