Lakhnau Mumbai express train accident
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसा , 11 लोगों की मौत ,मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
Lakhnau Mumbai express train accident
Lakhnau Mumbai express train accident. साल बदला लेकिन रेलवे में हो रहे हादसे जस के तस बने हुए है ।
साल 2025 का बड़ा ट्रेन हादसा महाराष्ट्र के जलगांव से सामने आ रहा है । जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 11 लोग मारे जा चुके है ।
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 5 बजे के करीब पंचेरा स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई ।
इस दौरान किसी यात्री ने चैन पुलिंग कर दी । ज्योंहि ट्रेन रुकी लोगों ने आव देखा ना ताव घबराकर ट्रेन से कूद पड़े ।
इसी दौरान पास वाले ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस यात्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई ।
घटनास्थल पर हाहाकार मच गया । लोगों की चीख पुकार से हड़कंप मच गया । देखते ही देखते लाशों के ढेर बीच गए ।
घटनास्थल का कैसा था नजारा
जलगांव एसपी ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है । मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि करीब 40 व्यक्ति बुरी तरह घायल हुए है ।
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जहां यह हादसा हुआ वहां पटरी पर एक खतरनाक मोड़ था इस वजह से कूदने वाले लोगों को पीछे आने वाली ट्रेन दिखाई नहीं दी थी ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर लाशों के ढेर लग गए । किसी का सिर फूटा हुआ था तो किसी का हाथ कटकर दूर पड़ा था ।
किसी ने अपना पैर गंवा दिया तो किसी की गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी । बड़ा ही वीभत्स नजारा था । देखने वाले की रूह कांप जाए ।
कैसे हुआ हादसा
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि तीखे मोड़ पर ट्रेन के ब्रेक लगाने और ब्रेक पैड के जाम होने के कारण लोगो को चिंगारी दिखाई दी ।
लोगों को लगा जैसे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लग गई है तभी किसी ने चैन खींच दी और ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैला दी ।
लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदना सही समझा । और पीछे आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने लोगों को कुचल दिया ।
लोगों का आरोप है कि आगे ट्रेन खड़ी नजर आने के बावजूद पीछे से आ रही ट्रेन ने हॉर्न तक नहीं बजाया , यदि हॉर्न भी बजाया होता तो यह हादसा नहीं होता ।
सीएम फड़नवीस ने जताया दुख
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताया । और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा ” हादसा बहुत भयानक और दुखद था । मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि देता हू । रेलवे के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही ओर घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया है ” ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here