Kota yongester suicide case
Kota yongester suicide case. कोटा में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।
एक युवक ने 4 पेज का भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर ली । सुसाइड नोट में उसने अपनी आखिरी इच्छा भी लिखी ।
उसने लिखा मेरी आखिरी ख्वाहिश यह है _ “मेरा जनाजा उसके घर के आगे से निकालना जिसने मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया ” ।
कहां का है मामला
मामला कोटा के चेचट इलाके का है । यह घटना रविवार रात की है ।
थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 25 वर्षीय युवक दानिश पुत्र छोटू खां ने सुसाइड किया है ।
युवक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे दानिश उलटी कर रहा था क्योंकि उसने जहर खा लिया था ।
बेटे को तुरंत नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंचे , वहां से गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया जहां सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई ।
थानाधिकारी ने बताया प्रारंभिक जांच में लड़की से एकतरफा प्यार की बात सामने आ रही है ।
लड़की की किसी ओर का साथ कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी । लड़की के परिजनों ने युवक पर मोबाइल चोरी का भी आरोप लगाया था जिससे वह आहत था ।
चार पेज का सुसाइड नोट मिला
सुसाइड से पहले दानिश ने अपने छोटे भाई साहिल का मोबाइल लिया । जिसमें 4 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था ।
सुसाइड नोट में उसने लिखा _
“मेरा नाम दानिश है । मैं आज जो भी कदम उठा रहा हु उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार है । इस लड़की ने मेरा सब कुछ उजड़ दिया । मुझे आज इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है । में बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हू इसने और उसके घरवालों ने मेरे ऊपर एक झूठा केस भी लगा रखा है , जबकि में बेकसूर हू । मोबाइल भी इसने दिया था इसके भाई का ओर बोल रहे है कि मैने इसको धमकी दी है कि मैं तेरे मम्मी पापा को मर दूंगा ।ये सब झूठ है । में इसके होने वाले पति को भी नहीं जनता हु । मैं पुलिस अधिकारियों से कहना चाहता हूँ कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड ओर उसका भाई है । ”
“मेरी आखिरी इच्छा यह है कि मेरा जनाजा उसके घर के आगे से निकले ताकि उसको पता चल सके कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया है । ”
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है पुलिस लड़की ओर उसके घर वालों से इस संबंध में पूछताछ कर सकती है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here