Crime newsNews

Kota yongester suicide case

एकतरफा प्यार में महबूबा पर आरोप लगा युवक ने की आत्महत्या

Kota yongester suicide case

Kota yongester suicide case. कोटा में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ।

एक युवक ने 4 पेज का भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट लिख आत्महत्या कर ली । सुसाइड नोट में उसने अपनी आखिरी इच्छा भी लिखी ।

उसने लिखा मेरी आखिरी ख्वाहिश यह है _ “मेरा जनाजा उसके घर के आगे से निकालना जिसने मेरा सबकुछ बर्बाद कर दिया ” ।

Kota yongester suicide case

कहां का है मामला

मामला कोटा के चेचट इलाके का है । यह घटना रविवार रात की है ।

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 25 वर्षीय युवक दानिश पुत्र छोटू खां ने सुसाइड किया है ।

युवक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे दानिश उलटी कर रहा था क्योंकि उसने जहर खा लिया था ।

बेटे को तुरंत नजदीकी सीएचसी लेकर पहुंचे , वहां से गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर किया गया जहां सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई ।

थानाधिकारी ने बताया प्रारंभिक जांच में लड़की से एकतरफा प्यार की बात सामने आ रही है ।

लड़की की किसी ओर का साथ कुछ दिनों बाद शादी होने वाली थी । लड़की के परिजनों ने युवक पर मोबाइल चोरी का भी आरोप लगाया था जिससे वह आहत था ।

चार पेज का सुसाइड नोट मिला

सुसाइड से पहले दानिश ने अपने छोटे भाई साहिल का मोबाइल लिया  । जिसमें 4 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था ।

सुसाइड नोट में उसने लिखा _

“मेरा नाम दानिश है । मैं आज जो भी कदम उठा रहा हु उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार है । इस लड़की ने मेरा सब कुछ उजड़ दिया । मुझे आज इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है । में बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हू इसने और उसके घरवालों ने मेरे ऊपर एक झूठा केस भी लगा रखा है  , जबकि में बेकसूर हू । मोबाइल भी इसने दिया था इसके भाई का ओर बोल रहे है कि मैने इसको धमकी दी है कि मैं तेरे मम्मी पापा को मर दूंगा ।ये सब झूठ है । में इसके होने वाले पति को भी नहीं जनता हु । मैं पुलिस अधिकारियों से कहना चाहता हूँ कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड ओर उसका भाई है । ”

“मेरी आखिरी इच्छा यह है कि मेरा जनाजा उसके घर के आगे से निकले ताकि उसको पता चल सके कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया है । ”

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है पुलिस लड़की ओर उसके घर वालों से इस संबंध में पूछताछ कर सकती है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button