Delhi assembly electionNews

Gehlot Kejriwal controversy in Delhi

दिल्ली में गहलोत की बड़ी घोषणा , केजरीवाल हुए आगबबूला

Gehlot Kejriwal controversy in Delhi

Gehlot Kejriwal controversy in Delhi. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली विधानसभा चुनावों में जमकर कांग्रेस का प्रचार कर रहे है ।

कल एक कार्यक्रम में गहलोत ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और उनकी आलोचना की तो केजरीवाल गुस्से में तमतमा गए ।

केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे भाजपा से मिले हुए है और दिल्ली का चुनाव कांग्रेस व बीजेपी मिलकर लड़ रहे है ।

Gehlot Kejriwal controversy in Delhi

गहलोत ने दिल्ली में लॉन्च की “जीवन रक्षा योजना”

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत कल दिल्ली में थे ।

उन्होंने कल दिल्ली में कांग्रेस के पार्टी मुख्यालय से दिल्ली वासियों हेतु एक बड़ी घोषणा की ।

उन्होंने “जीवन रक्षा योजना” की घोषणा करते हुए कहा कि यदि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रत्येक दिल्ली वासी को साल भर में 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा ।

इस योजना का ऐलान करते हुए गहलोत ने कहा कि यह योजना दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी ।

दिल्ली के चुनावों में कांग्रेस की यह दूसरी बड़ी घोषणा है इससे पहले इन्होंने “प्यारी दीदी” योजना की भी घोषणा की थी जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 ₹ देने का वादा किया था ।

अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर क्या आरोप लगाया

गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमारे लिए दिल्ली में विपक्ष है , लोग भ्रम में नहीं रहे कि हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं ।

आप वाले दो बार दिल्ली की जनता को धोखा देकर चुनाव जीत गए लेकिन इस बार माहौल बदला हुआ है

कांग्रेस बहुत बेहतर तरीके से कैंपेन कर रही है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार अच्छा परिणाम आएगा  ।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया गहलोत को धन्यवाद

अशोक गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि ” गहलोत जी आपने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कांग्रेस हेतु AAP विपक्ष है ।

बीजेपी पर आप चुप रहे , दिल्ली के लोगों को भी यही लग रहा था कि कांग्रेस के लिए AAP विपक्ष है और बीजेपी पार्टनर ।

लोगो का मानना था कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ रहे है । अभी तक आपका सहयोग चोरी छिपे था । आज आपने इसे सार्वजनिक कर दिया ।

इस स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली की जनता की ओर से आपका बहुत बहुत धन्यवाद ” ।

इस बार रोचक होगा मुकाबला

इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक होने की उम्मीद है । पिछली दो दफा बहुत बड़े मार्जिन से आम आदमी पार्टी ने विजय हासिल की थी ।

दिल्ली की जनता ने लगभग सभी सीटे आप पार्टी को दे दी थी । अब केजरीवाल के सामने एंटीइंकेंबेंसी से निपटने की चुनौती है ।

शराब घोटाले में केजरीवाल जेल भी गए , संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने भी जेल की हवा खाई ।

दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास पहले से चर्चा में है । बीजेपी ने आवास को शीशमहल की संज्ञा दी ओर उसमें गोल्ड का टॉयलेट होने की अफवाह फैलाई ।

अब देखना है कि लोग बीजेपी के शीशमहल वाले जुमले पर वोट करती है या शिक्षा , स्वास्थ्य और विकास के नाम पर वोट देती है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button