Crime newsNews

Farmer refuses to return money

गलती से खाते में आए 16 लाख लौटाने से इंकार , पैसों से उधारी चुकाई

Farmer refuses to return money

Farmer refuses to return money. बैंक की एक छोटी सी गलती से किसान मालामाल हो गया ।

अपने खाते में गलती से आए 16 लाख रुपए में से 3 बार में 5 – 5 लाख रुपए निकालकर कुल 15 लाख की उधारी चुका दी ।

जब तक बैंक को अपनी गलती का अहसास होता किसान 15 लाख रुपए खर्च कर चुका था ।

अपने 16 लाख रुपए की वसूली करने में बैंक के हाथ पांव फूल गए हैं । किसान ने साफ मना कर दिया कि वह रकम नहीं लौटा सकता ।

Farmer refuses to return money

जानिए क्या है मामला

अजमेर , राजस्थान के किशनगढ़ के आरई थाना इलाके में किसान कानाराम जाट के खाते में बैंक की गलती से 16 लाख रुपए आ गए ।

खाते में अचानक आई इतनी रकम देखकर किसान खुश हो गया । किसान ने भगवान का शुक्रिया अदा किया और पैसे निकालने शुरू कर दिए ।

2 से 4 जनवरी के बीच महज 3 दिन में कानाराम ने 15 लाख रुपए बैंक से निकाल लिए । किसान ने कहा कि उसने 15 लाख का अपना कर्जा चुका दिया है ।

बैंक प्रशासन को 10 जनवरी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो हड़कंप मच गया ।

दरअसल यह पैसा फसल बीमा का था और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए जाने थे ।

राशि वसूल करने हेतु बैंक के पास क्या विकल्प है

बैंक ने पहले तो किसान कानाराम जाट से निवेदन किया कि वह राशि वापस बैंक में जमा करवा दे ।

लेकिन जब किसान ने साफ मना कर दिया कि वह राशि नहीं लौटा सकता तो थक हार कर बैंक को पुलिस की शरण लेनी पड़ी ।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जितेंद्र ठाकुर ने 13 जनवरी को कानाराम जाट निवासी छोटा लाम्बा के खिलाफ अराई थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

मैनेजर का कहना है कि कानाराम जाट का किसान क्रेडिट कार्ड और 16 बीघा जमीन के कागजात बैंक के पास रखे हुए है ।

अगर किसान बैंक के पैसे नहीं लौटाता है तो जमीन नीलाम करके पैसे वसूले जाएंगे ।

वहीं किसान कानाराम जाट के बेटो का कहना है कि जमीन में बेटों का भी नाम है । हम जमीन नीलाम नहीं होने देंगे और कोर्ट जाएंगे ।

वहीं थानाधिकारी का कहना है कि किसान के बैंक खाते का स्टेटमेंट लेकर जांच की जा रही है ।

यदि पैसा गलती से ट्रांसफर हुआ है तो किसान से समझाइश करके बैंक को वापस दिला दिए जाएंगे ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button