Crime newsNews

Child dies due to Chinese Manjha

चाइनीज मांझे में दौड़ा करंट , 15 साल के बच्चे की मौत

Child dies due to Chinese Manjha

Child dies due to Chinese Manjha. चाइनीज मांझा कितना खतरनाक होता है , आप जानते ही है ।

इस मांझे से गला कट सकता है । अब पतंग उड़ाने का माहौल चल रहा है । कल एक सिपाही का गला कटने से उसकी मौत हो गई थी ।

पहली बार यह सुनने में आया कि चाइनीज मांझे में करंट भी फैलता है । 11 KV की बिजली लाइन में पतंग अटक गई थी ।

Child dies due to Chinese Manjha
Oplus_131072

बच्चा घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था । ज्योंहि उसने पतंग उतारने के लिए मांझे के हाथ लगाया उसे बिजली का जोर का झटका लगा ।

इलेक्ट्रिक शॉक इतना तेज था जैसे किसी चांदी के तर में करंट प्रवाहित हो रहा हो । बच्चे की ऑन स्पॉट डेथ हो गई ।

जानिए कहां का है मामला

हादसा सीकर के कोतवाली थाना इलाके में हुआ । पतंग लूटने के दौरान तिलक नगर निवासी प्रिंस पुत्र संतोष कुछवाह की मौत हो गई ।

एक निर्माणाधीन मकान की छत पर 11 kv लाइन पर एक पतंग लटकी हुई थी ।

प्रिंस ने पतंग की डोर जो चाइनीज धागे से बनी थी को खींचा तो उसे जोरदार झटका लगा । करंट लगने से बच्चे के दोनों हाथ और पेट का कुछ हिस्सा जल गया ।

आसपास के बच्चों ने जब चीख सुनी तो दौड़कर ऊपर की ओर भागे जहां प्रिंस जल रहा था । तुरंत पुलिस को बुलाया गया ।

Child dies due to Chinese Manjha

मध्यप्रदेश निवासी है प्रिंस

प्रिंस के पिता संतोष कुछवाह मध्यप्रदेश के नोगमा, जिला दतिया के रहने वाले है । ये सीकर में बायोस्कोप मॉल के सामने 10 साल से अंडे का ठेला लगाते है ।

सीकर अपनी मां के साथ केवल 1 साल पहले ही सीकर आया था ।

घटना के वक्त प्रिंस के पिता अपना ठेला तैयार कर रहे थे । वे घटनास्थल से महज 300 मीटर दूर थे ।

चाइनीज मांझा विद्युत का सुचालक होता है

चाइनीज मांझे की मजबूती बढ़ाने के लिए उसमें कुछ मात्रा में धातु भी मिलाई जाती है जो विद्युत का सुचालक होता है ।

इसी कारण यह मांझा धारदार होता है । इससे गला कटने की घटना तो आम बात है । परन्तु करंट लगने का पहला मामला सामने आया है ।

प्रशासन का कहना है कि वह लगातार मामले पर कार्यवाही कर रहा है । जो भी चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button