AccidentNews

Bikaner Road accident today

बरात में जा रही कार पलटी ,भयानक हादसे में चार की मौत

Bikaner Road accident today

Bikaner Road accident today. बीकानेर के लूणकरणसर में कार के आगे अचानक सांड आ जाने से बहुत बड़ा हादसा हो गया ।

सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । सड़क पर चलती कार गेंद बन गई और एक के बाद एक चार पलटी खाई ।

Bikaner Road accident today

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे में 2 सगे भाइयों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई । 2 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

मृतक कहां के निवासी है

जानकारी के अनुसार कार चुरु के भोजासर गांव से बीकानेर के पेमासर गांव जा रही थी । यह हादसा हंसेरा गांव के पास हुआ है ।

हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी गणेश विश्नोई और टाइगर फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे ।

लोगों को तुरंत अस्पताल के जय गया । डॉक्टरों ने भगवान दास पुत्र नौरंगदास , विनोद पुत्र हजारी भारती , सुनील पुत्र जयनारायण भारती और कालू भारती को मृत घोषित कर दिया।

कालू भारती रावतसर में ही रहता था कल बरात में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था ।

बरात आगे निकल गई थी , कार काफी पीछे रह गई

दरअसल यह कार बरात से काफी पीछे चल रही थी । हादसे की वक्त पूरी बरात पेमासर गांव पहुंच चुकी थी

वहां पहुंचते ही लोगों को पता चला कि बरात की एक कार का एक्सिडेंट हो गया है ।

बरात में हड़कंप मच गया । लोग बरात को वही छोड़कर घटनास्थल की ओर भागे । बाद में वे हॉस्पिटल पहुंचे ।

मृतकों में 2 एक ही परिवार के

हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई उनमेसे विनोद पुत्र हजारी भारती और सुनील पुत्र जयनारायण भारती सगे चचेरे भाई थे ।

भगवान भारती भी इनके ही परिवार का रिश्ते में भाई लगता था । ये पड़ोसी की हैसियत से बरात में शामिल हुए थे ।

विनोद और सुनील कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे जबकि भगवान भारती के ट्रैक्टर ट्रॉली का काम था ।

चौथा मृतक कालू भी इनकी ही गौत्र का था । जो विनोद और सुनील की रिश्तेदारी में ही था ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button