Bikaner Road accident today
Bikaner Road accident today. बीकानेर के लूणकरणसर में कार के आगे अचानक सांड आ जाने से बहुत बड़ा हादसा हो गया ।
सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । सड़क पर चलती कार गेंद बन गई और एक के बाद एक चार पलटी खाई ।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे में 2 सगे भाइयों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई । 2 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मृतक कहां के निवासी है
जानकारी के अनुसार कार चुरु के भोजासर गांव से बीकानेर के पेमासर गांव जा रही थी । यह हादसा हंसेरा गांव के पास हुआ है ।
हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी गणेश विश्नोई और टाइगर फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे ।
लोगों को तुरंत अस्पताल के जय गया । डॉक्टरों ने भगवान दास पुत्र नौरंगदास , विनोद पुत्र हजारी भारती , सुनील पुत्र जयनारायण भारती और कालू भारती को मृत घोषित कर दिया।
कालू भारती रावतसर में ही रहता था कल बरात में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था ।
बरात आगे निकल गई थी , कार काफी पीछे रह गई
दरअसल यह कार बरात से काफी पीछे चल रही थी । हादसे की वक्त पूरी बरात पेमासर गांव पहुंच चुकी थी
वहां पहुंचते ही लोगों को पता चला कि बरात की एक कार का एक्सिडेंट हो गया है ।
बरात में हड़कंप मच गया । लोग बरात को वही छोड़कर घटनास्थल की ओर भागे । बाद में वे हॉस्पिटल पहुंचे ।
मृतकों में 2 एक ही परिवार के
हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई उनमेसे विनोद पुत्र हजारी भारती और सुनील पुत्र जयनारायण भारती सगे चचेरे भाई थे ।
भगवान भारती भी इनके ही परिवार का रिश्ते में भाई लगता था । ये पड़ोसी की हैसियत से बरात में शामिल हुए थे ।
विनोद और सुनील कंपीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे जबकि भगवान भारती के ट्रैक्टर ट्रॉली का काम था ।
चौथा मृतक कालू भी इनकी ही गौत्र का था । जो विनोद और सुनील की रिश्तेदारी में ही था ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here