NewsState politics

Beniwal’s allegation regarding SI recruitment

मंत्रियों की गर्लफ्रेंड को बचाने हेतु एसआई भर्ती निरस्त नहीं कर रही सरकार

Beniwal’s allegation regarding SI recruitment

Beniwal’s allegation regarding SI recruitment. आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है ।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार के दो मंत्री और उनकी गर्लफ्रेंड्स की भी इस भर्ती परीक्षा में भी संलिप्तता है ।

इसी वजह से सरकार एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं कर रही है । बेनीवाल ने ये आरोप एक टीवी चैनल पर दिए साक्षात्कार में लगाए ।

इस इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । प्रदेश के लोग इस वायरल वीडियो पर तरह तरह के कयास लगा रहे हैं ।

Beniwal's allegation regarding SI recruitment

कौन है दो मंत्री , राज्य में शुरू हुआ चर्चा का दौर

हालांकि हनुमान बेनीवाल ने इस इंटरव्यू में किसी भी मंत्री का नाम नहीं लिया है लेकिन लोगों ने इस वीडियो पर मजे लेने शुरू कर दिए है ।

इन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री  सरकार में बैठे जिन लोगों के इशारों पर चल रहे है , वो लोग डरे हुए है कि भर्ती रद्द होने से उनकी बदनामी हो जाएगी ।

Beniwal's allegation regarding SI recruitment

बेनीवाल ने कहा हम करवाएंगे भर्ती रद्द

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंत्रियों और मंत्रियों के सचिवों को डरा रहे है , उन्हें ब्लैकमेल कर रहे है ।

उन लोगों का कहना है कि भर्ती रद्द हुई तो सरकार की किरकिरी हो जाएगी क्योंकि जो लोग सही है उनका सरकार से भरोसा उठ जाएगा ।

बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में एक ओर एंगल है जिस पर लोगों का ध्यान नहीं गया _ बेनीवाल ने कहा कि हम इस भर्ती को रद्द करवाएंगे ।

बेनीवाल ने कहा हम राजधानी का घेराव करेंगे और भजनलाल सरकार को झुका कर रहेंगे ।

इस भर्ती को रद्द करवाकर संदेश देंगे कि युवाओं के साथ इस तरह की ठगी दुबारा ना हो ।

बेनीवाल ने आरपीएससी के अंदर के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया था और रीट के मुद्दे पर सरकार को घेरा था

ये लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे है । जब जांच कमेटी और डीआईजी ने भर्ती रद्द करने की अनुशंसा कर दी तो सरकार बैकफुट पर क्यों है ।

इसका मतलब साफ है सरकार किसी ना किसी के दबाव में है । हमारे पास सूचना है कि एक दो मंत्रियों की महिला मित्रो का भी एसआई में चयन हुआ है ।

और वे मंत्री नहीं चाहते कि भर्ती रद्द हो । यह सरकार तो गहलोत सरकार से भी गई गुजरी है ।

इस फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच होनी चाहिए

बेनीवाल ने मांग की कि इस भर्ती की सीबीआई जांच होनी चाहिए । राज्य सरकार की एसओजी मंत्रियों के दबाव में काम कर रही है ।

विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था इस सरकार के परीक्षा के फर्जीवाड़े की हम सीबीआई जांच करवाएंगे ।

इन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आई तो हम आरपीएससी को रद्द करके एक नई संस्था बनाएंगे ।

बीजेपी इन सभी वादों से मुकर गई । यह युवाओं के साथ विश्वासघात है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button