Crime newsNews

Ayushman scam in Ahmedabad

अहमदाबाद में आयुष्मान कार्ड घोटाला , डॉ. कार्तिक पटेल गिरफ्तार

Ayushman scam in Ahmedabad

Ayushman scam in Ahmedabad. पृथ्वी पर डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है । वहीं डॉक्टर जब हैवानियत पर उतर आए तो क्या कहा जाए ।

ऐसा ही एक वाकया अहमदाबाद में हुआ है । पीएम आयुष्मान योजना का क्लेम उठाने हेतु इस हॉस्पिटल ने घोटाले पर घोटाले किए ।

इसका पर्दाफाश तब हुआ जब दो मरीजों की जबरन एंजियोप्लास्टी की गई और कुछ समय बाद उन दोनों मरीज की डेथ हो गई ।

परिजनों ने हॉस्पिटल पर स्वस्थ होने के बावजूद जबरदस्ती हार्ट सर्जरी करने के आरोप लगाए और FIR दर्ज करवा दी ।

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो ऐसे घोटाले उजागर हुए कि यहां से ऑपरेशन कराने वाले सभी मरीजों की सांसे अटक गई ।

किसने किया यह महाघोटाला

गुजरात के अहमदाबाद में इस घोटाले के आरोपी डॉ. कार्तिक पटेल को पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया ।

इस घोटाले के पीछे कार्तिक पटेल का ही हाथ है । अहमदाबाद में कार्तिक पटेल का स्वयं का हॉस्पिटल है

दो मरीजों की जबरन एंजियोप्लास्टी करने के बाद हुई मौत से कार्तिक डर गया और विदेश भाग गया । कल दुबई से लौटने के दौरान हवाई अड्डे से इसे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने कोर्ट में बताया कि कार्तिक ओर उसकी टीम ने मरीजों को जांच रिपोर्ट में 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक ब्लॉकजे दिखाए गए ताकि वे ऑपरेशन कराने हेतु राजी हों जाए ।

हॉस्पिटल में 956 दिनों में PMJAY के तहत 3500 से ज्यादा क्लेम उठाए गए ।

Ayushman scam in Ahmedabad

पुलिस ने पूरे मामले में कोर्ट के सामने रखे घोटाले के 7 प्वाइंट

  • फर्जी ऑपरेशन और क्लेम के मामले में कार्तिक पटेल ही मुख्य साजिशकर्ता
  • उसके अस्पताल में आरोपियों की क्लेम में हिस्सेदारी , लेनदेन की जांच चल रही
  • अहमदाबाद और आसपास के डॉक्टरों को भी पैसे दिए जाते थे । ये मरीजों को कार्तिक के अस्पताल में रेफर करते थे ।
  • जांच की जा रही है कि क्या PMJAY क्लेम को स्वीकृत करने वाले अधिकारी तो इसमें शामिल नहीं थे
  • जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बने हुए नहीं थे उनके फर्जी तरीके से कार्ड बनवाए गए
  • हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से 16 करोड़ रुपए मिले । यह रकम कहां गई इसकी जांच जारी है
  • फरारी के दौरान आरोपी के विदेश में रहने की व्यवस्था किसने की , जांच की जा रही है ।

वकील ने कोर्ट में कहा डॉक्टर को रिमांड पर लेना गलत

आरोपी के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि डॉक्टर कार्तिक पटेल को रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं है उनसे पूछताछ की जा सकती है ।

कार्तिक पटेल के हॉस्पिटल में कई मुफ्त ऑपरेशन भी हुए है यदि पैसे ही कमाने होते तो फ्री ऑपरेशन क्यों करते ।

पुलिस ने कहा है कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और इसमें दर्जनों लोग जुड़े हुए है इसलिए विस्तृत जांच की जरूरत है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates: Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button