Crime newsNews

attack on saif ali khan

एक्टर सैफ अली खान पर हमला , गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

attack on saif ali khan

attack on saif ali khan. साल 2024 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा । 2025 की शुरुआत भी अच्छी नहीं कहा जा सकती है ।

बॉम्बे से बहुत बड़ी खबर आ रही है । एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ है ।

attack on saif ali khan

जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे मुंबई के खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया है ।

एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्हें गले , पीठ , हाथ और सिर पर चोटे आई है ।

अस्पताल में इनकी सर्जरी हो रही है जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

attack on saif ali khan

क्यू और कैसे हुआ हमला

सैफ अली की टीम का बयान : 

टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर में चोरी की नियत से व्यक्ति घुसा था । फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है ।

डॉक्टर लीला और डॉक्टर नितिन डांगे उनका ऑपरेशन कर रहे है । हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है ।

हम मीडिया और सैफ के प्रसंशको से अपील करते है कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करे । अब यह पुलिस का मामला है ।

डीसीपी दीक्षित का बयान : 

डीसीपी ने बताया कि सैफ उनके खार स्थित बंगले फॉर्च्यून हाइट में रहते है । कल देर रात एक व्यक्ति इनके घर में घुस गया था ।

उसने सैफ की नौकरानी से बहस की । जब सैफ ने उस व्यक्ति को शांत कराने की कोशिश की तो उसने चाकू से सैफ पर ही हमला कर दिया ।

वे हमले में जख्मी हो गए है । लीलावती अस्पताल में इन्हें भर्ती किया गया है जहां इलाज जारी है ।

पुलिस ने सैफ के घर से तीन लोगों को उठाया है । उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर हमलावर घर में कैसे घुसा ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button