attack on saif ali khan
attack on saif ali khan. साल 2024 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा । 2025 की शुरुआत भी अच्छी नहीं कहा जा सकती है ।
बॉम्बे से बहुत बड़ी खबर आ रही है । एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में चाकू से हमला हुआ है ।
जानिए पूरा मामला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे मुंबई के खार स्थित उनके घर पर चाकू से हमला किया गया है ।
एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्हें गले , पीठ , हाथ और सिर पर चोटे आई है ।
अस्पताल में इनकी सर्जरी हो रही है जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
क्यू और कैसे हुआ हमला
सैफ अली की टीम का बयान :
टीम ने बताया कि सैफ अली खान के घर में चोरी की नियत से व्यक्ति घुसा था । फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है ।
डॉक्टर लीला और डॉक्टर नितिन डांगे उनका ऑपरेशन कर रहे है । हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है ।
हम मीडिया और सैफ के प्रसंशको से अपील करते है कि वह ऐसी सिचुएशन में हमें सपोर्ट करे । अब यह पुलिस का मामला है ।
डीसीपी दीक्षित का बयान :
डीसीपी ने बताया कि सैफ उनके खार स्थित बंगले फॉर्च्यून हाइट में रहते है । कल देर रात एक व्यक्ति इनके घर में घुस गया था ।
उसने सैफ की नौकरानी से बहस की । जब सैफ ने उस व्यक्ति को शांत कराने की कोशिश की तो उसने चाकू से सैफ पर ही हमला कर दिया ।
वे हमले में जख्मी हो गए है । लीलावती अस्पताल में इन्हें भर्ती किया गया है जहां इलाज जारी है ।
पुलिस ने सैफ के घर से तीन लोगों को उठाया है । उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर हमलावर घर में कैसे घुसा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here