NewsSci. And Tech.

Aliens seen in Barmer and Nagaur

क्या बाड़मेर , नागौर की धरती पर एलियंस उतर आए है , पढ़िए पूरी स्टोरी

Aliens seen in Barmer and Nagaur

Aliens seen in Barmer and Nagaur. बाड़मेर में एक रहस्यमयी जानवर ने लोगों को परेशान करके रखा है ।

वह लोगों पर जानलेवा हमले कर रहा है और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो जाता है । लोगों का मानना है कि ये एलियंस है ।

Aliens seen in Barmer and Nagaur

बाड़मेर के बाद ऐसी ही घटना अब नागौर में घट रही है यहां लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ को उड़ते हुए अपने कैमरे में कैद किया है ।

पहले जानते है बाड़मेर की घटना के बारे में

बाड़मेर में एक अजीबोगरीब जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है । इसके साथ ही 2 घायल लोगों के फोटो भी है ।

इन फोटोज के साथ 2 शॉर्ट ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें एलियंस होने का दावा किया जा रहा है ।

ऑडियो में रात को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी जा रही है ।

लूणी नदी क्षेत्र के डेडवास गांव निवासी एक महिला जो घर में सो रही थी , उस पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया ।

हमला किस जानवर ने किया वह महिला देख नहीं पाई  । लोगों का कहना है कि अचानक आंखों से ओझल हो जाने वाला जीव एलियंस है ।

वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया और बताया कि वायरल ऑडियो में जो बात कही जा रही है वह पूरा सच नहीं है ।

एक महिला पर हमला हुआ , यह बात सही है । हमारे अधिकारी उस इलाके में नजर बनाए हुए है । ट्रेंकुलाइज गन से निगरानी रखी जा रही है ।

एक दो जगह पिंजरे भी लगाए गए है ताकि जानवर रात के समय उसमें फंस सके ।

इस प्रकार लोगों के एलियंस द्वारा हमला करने का दावा झूठा साबित हुआ ।

अब जानते है नागौर में क्या हुआ

कल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग एक यूएफओ के नागौर में उतरने का दावा कर रहे है ।

लोगो का कहना है कि यह तश्तरी नुमा विमान यूएफओ हो सकता है जिसे एलियंस काम में लेते है । हो सकता है कि ये एलियंस यहां पर कुछ रिसर्च करने आए हो ।

काफी नीचे तश्तरी नुमा वस्तु कोई यूएफओ नहीं था बल्कि वह भारत का उपग्रह है जो पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है ।

कुल मिलाकर कहा जाए तो ये मात्र अफवाह है , इन बातों पर ध्यान ना दे ।

एलियंस की मौजूदगी काफी विवादित रही है । कई बार अमेरिका जैसे देशों ने यूएफओ ओर एलियंस होने का दावा किया है ।

ऐसा भी कहा जाता है कि रूस ने एक एलियंस को बंधक बना लिया है ताकि वह उस पर एक्सपेरिमेंट कर सके ।

लेकिन इन सभी दावों की सत्यता की पुष्टि कोई नहीं करते इसलिए इन्हें सच नहीं माना जा सकता है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button