Aliens seen in Barmer and Nagaur
क्या बाड़मेर , नागौर की धरती पर एलियंस उतर आए है , पढ़िए पूरी स्टोरी
Aliens seen in Barmer and Nagaur
Aliens seen in Barmer and Nagaur. बाड़मेर में एक रहस्यमयी जानवर ने लोगों को परेशान करके रखा है ।
वह लोगों पर जानलेवा हमले कर रहा है और देखते ही देखते आंखों से ओझल हो जाता है । लोगों का मानना है कि ये एलियंस है ।
बाड़मेर के बाद ऐसी ही घटना अब नागौर में घट रही है यहां लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ को उड़ते हुए अपने कैमरे में कैद किया है ।
पहले जानते है बाड़मेर की घटना के बारे में
बाड़मेर में एक अजीबोगरीब जानवर का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है । इसके साथ ही 2 घायल लोगों के फोटो भी है ।
इन फोटोज के साथ 2 शॉर्ट ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमें एलियंस होने का दावा किया जा रहा है ।
ऑडियो में रात को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी जा रही है ।
लूणी नदी क्षेत्र के डेडवास गांव निवासी एक महिला जो घर में सो रही थी , उस पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया ।
हमला किस जानवर ने किया वह महिला देख नहीं पाई । लोगों का कहना है कि अचानक आंखों से ओझल हो जाने वाला जीव एलियंस है ।
वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात का खंडन किया और बताया कि वायरल ऑडियो में जो बात कही जा रही है वह पूरा सच नहीं है ।
एक महिला पर हमला हुआ , यह बात सही है । हमारे अधिकारी उस इलाके में नजर बनाए हुए है । ट्रेंकुलाइज गन से निगरानी रखी जा रही है ।
एक दो जगह पिंजरे भी लगाए गए है ताकि जानवर रात के समय उसमें फंस सके ।
इस प्रकार लोगों के एलियंस द्वारा हमला करने का दावा झूठा साबित हुआ ।
अब जानते है नागौर में क्या हुआ
कल से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग एक यूएफओ के नागौर में उतरने का दावा कर रहे है ।
लोगो का कहना है कि यह तश्तरी नुमा विमान यूएफओ हो सकता है जिसे एलियंस काम में लेते है । हो सकता है कि ये एलियंस यहां पर कुछ रिसर्च करने आए हो ।
काफी नीचे तश्तरी नुमा वस्तु कोई यूएफओ नहीं था बल्कि वह भारत का उपग्रह है जो पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है ।
कुल मिलाकर कहा जाए तो ये मात्र अफवाह है , इन बातों पर ध्यान ना दे ।
एलियंस की मौजूदगी काफी विवादित रही है । कई बार अमेरिका जैसे देशों ने यूएफओ ओर एलियंस होने का दावा किया है ।
ऐसा भी कहा जाता है कि रूस ने एक एलियंस को बंधक बना लिया है ताकि वह उस पर एक्सपेरिमेंट कर सके ।
लेकिन इन सभी दावों की सत्यता की पुष्टि कोई नहीं करते इसलिए इन्हें सच नहीं माना जा सकता है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here