First anniversary of Ram Mandir Pratishtha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 1 साल पूरा होने पर देश भर में जश्न
First anniversary of Ram Mandir Pratishtha
First anniversary of Ram Mandir Pratishtha. देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का जश्न मना रहा है । 1 साल का लेखा जोखा करे तो अयोध्या की पूरी सूरत बदल गई है ।
इस अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन हो रहा है । पिछले एक साल में अयोध्या में चमत्कारिक बदलाव आया है ।
विकास की गति अयोध्या में 1000 गुणा तेज हो गई है वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है ।
अब अयोध्या नगरी धार्मिक पर्यटन का बहुत बड़ा स्थल बन चुकी है । यहां का माहौल राम राज्य की याद दिलाता है ।
यहां व्यापारी , होटल वाले , किसान , नागरिक सभी में खुशी का माहौल है ।
साल भर में पहुंचे 3 करोड़ श्रद्धालु
पिछले एक साल में यहां 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है । होटल और रेस्टोरेंट मालिक खुशी के मरे फूले नहीं समा रहे है ।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पिछले एक साल में मंदिर के निर्माण और विकास हेतु 300 करोड़ से ज्यादा का दान मिल चुका है ।
इस दान में 20 किलो गोल्ड और 13 क्विंटल चांदी शामिल है ।
दान में आई यह विशाल धनराशि किसी छोटे मोटे देश की गरीबी मिटा सकता है । इतने रुपयों के लिए तो पाकिस्तान IMF के दरवाजे पर रोक भीख मांगता है।
राम पथ और सौर ऊर्जा से जगमग हुई अयोध्या
राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र में हुए विकास अयोध्या को सूरत ही बदल दी है । राम पथ , भक्ति पथ और हर की पौड़ी जैसे बड़े प्रोजेक्ट ने इस शहर को धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर में बदल दिया है ।
अब अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी मंदिर के मॉडल में पुनर्निर्मित किया जाएगा ।
अयोध्या में रोशनी हेतु 20 मेगावॉट का सौर ऊर्जा प्लांट लगाया गया है जिससे रामपथ और पूरा शहर जगमग कर रहा है ।
रियल एस्टेट को लगे पंख
मंदिर निर्माण शुरू होते ही यहां जमीन के भाव आसमान सुने लगे है । रियल एस्टेट क्षेत्र में बहुत बड़ी बूम आई जो भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई थी ।
अगर विकास की यही रफ्तार जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब विश्व में सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल अयोध्या बन जाएगा ।
यह यूएई के मक्का और मदीना को पीछे छोड़ देगा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here