ED raid at DEO’s house
जिला शिक्षा अधिकारी के घर ईडी की रेड में करोड़ो का कैश और गोल्ड मिला
ED raid at DEO’s house
ED raid at DEO’s house. जिला शिक्षा अधिकारी के घर बोरो में भरकर रखे नोटों की गड्डियां देखकर ईडी के अधिकारियों का सिर चकरा गया ।
यह मामला बिहार राज्य के बेतिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से जुड़ा है । डीईओ का नाम रजनीकांत प्रवीण है ।
डीईओ के घर से 3 करोड़ कैश और भारी मात्रा में गहने मिले है । गुरुवार अलसुबह विजिलेंस की टीम ने अपने 40 अधिकारियों के साथ डीईओ के 7 ठिकानों पर छापेमारी की ।
विजिलेंस की टीम करीब 10 घंटे तक डीईओ के घर रुकी रही । हालांकि अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया ।
बेड के नीचे बोरो में भरकर रखे थे नोट
रजनीकांत के आलीशान घर में रखे बेड को जब ऊपर किया तो अधिकारियों की आंखे फटी की फटी रह गई
बेड के नीचे बोरियों में छिपाकर नोट के बंडल रखे हुए थे । अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी करीब 3 करोड़ ₹ का कैश मिला ।
खुलासे के बाद डीईओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।
आवास से लेकर ससुराल तक छापेमारी
डीईओ रजनीकांत प्रवीण नालंदा के रहने वाले है । उनकी पत्नी सुषमा शर्मा बगहा , समस्तीपुर और दरभंगा में तीन स्कूल संचालित करती है ।
इन स्कूलों में भी विजिलेंस की टीम जांच कर रही है । साली पूनम शर्मा समस्तीपुर में ही श्री कृष्णा हाइस्कूल में टीचर है ।
रजनीकांत पिछले तीन साल से बेतिया में पोस्टेड है । उनका ससुराल समस्तीपुर में है ।
विजिलेंस की टीम को उनके आवास से 3 करोड़ कैश मिला । विजिलेंस की टीम डीईओ ऑफिस में क्लर्क अंजनी कुमार के घर भी पहुंची ।
20 साल की नौकरी में इन्होंने 2 करोड़ की चल अचल संपति इकट्ठा की है और 3 करोड़ कैश इकट्ठा किया हुआ था ।
अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपति इकट्ठा करने का मामला दर्ज कर विजिलेंस आगे अनुसन्धान कर रही है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar Click Here
Latest news updates : Click Here