NewsSci. And Tech.

Samsung galaxy S 25 launched

सैमसंग गैलेक्सी S 25 की धांसू एंट्री , खरीदने के लिए लोग हो रहे दीवाने

Samsung galaxy S 25 launched

Samsung galaxy S 25 launched. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज S का नया मॉडल पेश कर दिया ।

सैमसंग ने अपना गैलेक्सी S 25 लॉन्च किया है । S 25 , गैलेक्सी S 25 प्लस , गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा सीरीज पेश की ।

सैमसंग गैलेक्सी के इस नए सीरीज में धांसू फीचर दिए गए है । लोग अभी से इसके दीवाने हो थे है ।

Samsung galaxy S 25 launched

AI फीचर से लैस है नया फोन

अमेरिका के कैलिफोर्निया में देर रात हुए इवेंट में कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 डिस्प्ले ग्लास और नाइट फोटोग्राफी के लिए AI फीचर नाइटोग्राफी के साथ लॉन्च किया ।

इसके अतिरिक्त इस फोन में S 24 सीरीज के नोट असिस्ट , चैट असिस्ट , रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेटर , सर्किल टू सर्च जैसे कई एडवांस फीचर भी शामिल है ।

Samsung galaxy S 25 launched

Samsung galaxy S 25 launched

ऑटो ब्लॉकर फीचर

S 25 सीरीज में स्मार्टफोन सिक्योरिटी के लिए एक ऑटो ब्लॉकर नाम का AI फीचर भी दिया गया है ।

इसे ऑन करने के बाद अगर यूएसबी केबल लगाई जाती है तो फोन सिर्फ चार्ज होगा । अर्थात् फोन से किसी भी प्रकार का डाटा चोरी की संभावना नहीं है।

इस फीचर की एक खासियत और भी है । यह फीचर ऑन होने पर गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग स्टोर पर अवेलेबल ऐप के अलावा कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं कर सकेंगे ।

इसकी एक ओर खास बात है यदि कोई हैकर आपको टेक्ट मैसेज या लिंक भेजता है तो यह फीचर उसे पहचान कर पहले ही ब्लॉक कर देगा ।

इस फोन में एक AI असिस्ट टूल भी दिया गया है जो स्क्रीन एक्टिविटी के आधार पर रिलेवेंट AI फीचर सजेस्ट करेगा ।

जैसे समरी बनाना , स्पेल चेक करना , टेस्ट टोन को एडजस्ट करना , राइटिंग असिस्टेंट प्रोवाइड करना आदि ।

AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल

गैलेक्सी S 24 सीरीज वाला AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल भी मिलेगा ।

इस AI टूल की मदद से आप फोटो में किसी भी सब्जेक्ट को एड ओर रिमूव कर सकोगे ।

इसकी अलावा यह टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्वालिटी को इन्हैंस करने का काम भी करेगा ।

फोन की कीमत: सैमसंग गैलेक्सी S 25 की कीमत 65000 से शुरू होकर 1,80,000 तक होगी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button