Crime newsNews

Jalore businessman dies under suspicious circumstances

जालोर के बिजनेसमैन की लखनऊ में संदिग्धावस्था में मौत

Jalore businessman dies under suspicious circumstances

Jalore businessman dies under suspicious circumstances. लखनऊ के एक होटल में न्यूड लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।

जालोर के एक बिजनेसमैन की लखनऊ ( यूपी ) में संदिग्ध हालत में मौत हो गई । उनका शव सोमवार देर रात होटल के एक बाथरूम में न्यूड अवस्था में मिला ।

होटल में बिजनेसमैन की गर्लफ्रेंड भी थी जो पुलिस के डर से पहले ही फरार हो गई ।

लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ओर मौके से सबूत इकट्ठे किए ।

कौन है ये बिजनेसमैन

मृतक जालोर के लेटा गांव निवासी निलेश भंडारी है । जानकारी के अनुसार सोमवार रात वे होटल के बाथरूम में नहा रहे थे ।

Jalore businessman dies under suspicious circumstances

इसी दौरान वे अचेत हो गए और उनकी मौत हो गई । पुलिस के अनुसार नीलेश भंडारी 18 जनवरी को बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ आए थे ।

वे मध्यप्रदेश निवासी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल सैफरॉन में रुके थे । उन्होंने कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था ।

सोमवार को निलेश का शव कमरा नंबर 302 में मिला क्योंकि पानी की समस्या के चलते उन्होंने कमरा चेंज कर दिया था ।

गर्लफ्रेंड ने ही होटल स्टाफ की मदद से अचेत बिजनेसमैन को लोहिया अस्पताल में पहुंचाया था ।

अस्पताल में डॉक्टरों ने निलेश भंडारी को मृत घोषित कर दिया । जब पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो महिला होटल में समान भूलने का बहाना बनाकर फरार हो गई  ।

पुलिस ने जालोर में बिजनेसमैन की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी है ।

निलेश अपनी पत्नी के आधार कार्ड से होटल में रुका था

निलेश ने होटल में रुकने के लिए उस महिला की जगह अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिया था । पुलिस को होटल से डिंपल नाम की महिला का आधार कार्ड मिला था ।

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया और आगे का अनुसन्धान शुरू कर दिया है ।

परिवार बंगलौर रहता है गांव में कोई नहीं रहता

बिजनेसमैन का पूरा परिवार बंगलौर में रहता है । उनके निजी गांव लेटा में निलेश के परिवार से कोई नहीं रहता ।

लेटा गांव के सरपंच शुजाराम ने बताया कि निलेश भंडारी के पिता बाबूलाल भंडारी गांव में जुना लेटा में प्रवेश पोल के पास रहते थे ।

बाद में निलेश परिवार के साथ बंगलौर शिफ्ट हो गया जहां मेडिकल का बिजनेस शुरू किया ।

लेकिन 10 साल पहले बाबूलाल भंडारी और उनकी पत्नी का 7 दिन के अंतराल में निधन हो गया था ।

बाद में निलेश भी वापस गांव आ गया और शादी कर ली । यहां उसने प्रॉपर्टी का बिजनेस शुरू किया ।

लेकिन करीब डेढ़ साल पहले निलेश भंडारी वापस बंगलौर शिफ्ट हो गए थे ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here

Latest news updates : Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button