Automobile

TVS launch Jupiter CNG

टीवीएस ने जूपिटर स्कूटी का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया

TVS launch Jupiter CNG

TVS launch Jupiter CNG. दुपहिया वाहनों में अब सीएनजी वेरिएंट पेश करने की होड लगी हुई है ।

बजाज ने पहली बार सीएनजी बाइक लॉन्च की थी जिसकी ग्राहकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था । उसे देखते हुए अब टीवीएस ने जूपिटर का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है ।

TVS launch Jupiter CNG

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया लॉन्च

टीवीएस मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जूपिटर का सीएनजी वेरिएंट पेश किया ।

जूपिटर सीएनजी भारत का सीएनजी वेरिएंट में पहला स्कूटर है । यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों से चलेगा ।

TVS launch Jupiter CNG

1 किलो CNG में कितना चलेगा

जूपिटर सीएनजी 1 KG गैस में लगभग 84 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगा ।

पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन में यह कुल मिलकर एक बार में 226 KM की रेंज प्रदान करेगा ।

इसकी सीट के नीचे एक सीएनजी सिलेंडर दिया गया है । जिसमें 1.4 KG सीएनजी भरी जा सकेगी ।

स्कूटर में 2 लीटर क्षमता का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है । सीएनजी नहीं होने की स्थिति में यह पेट्रोल से चलेगा ।

स्पेसिफिकेशन

जूपिटर सीएनजी स्कूटी में सेमी डिजिटल एनालॉग डिस्प्ले  , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर दिए गए हैं ।

स्कूटी को 125 CC सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया गया है । जो 7.2 hp की पावर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।

इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80.5 kmph है । ग्राहकों को डिलीवर करने की डेट और इसकी कीमत के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है ।

Cng मॉडल की कीमत पेट्रोल के 125 CC वर्जन के लगभग बराबर रखने की संभावना है ।

सूत्रों के अनुसार सीएनजी वेरिएंट जूपिटर की एक्स शोरूम कीमत 80 और 90 हजार के बीच रखी जा सकती है ।

बजाज के सीएनजी बाइक की कीमत भी इसी रेंज में रखी गई थी ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ Click Here

Latest news updates : Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button