New Dress Code for exam in Rajasthan
New Dress Code for exam in Rajasthan भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने हेतु राजस्थान में परीक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई है ।
आए दिन नए फरमान जारी हो रहे है । पेपर लीक के साथ साथ ब्लूटूथ से नकल और डमी अभ्यर्थियों के बैठने की घटनाएं भी काफी ज्यादा हो रही थी ।
अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नया ड्रेस कोड लागू किया है ।
ये बदलाव इसलिए किए गए है ताकि परीक्षा के दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच करते समय कोई भी संदेह का लाभ नहीं उठा सके ।
क्या है नया ड्रेस कोड
कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव करते हुए मेटल की जिप ( चेन ) और बटन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है ।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाती है ।
पेंट की चेन और जैकेट की चेन मेटल की बनी होने से बीप बीप की आवाज आती है । अतः जांच में बड़ी समस्या आ रही थी ।
इस समस्या पर बोर्ड की बैठक में मंथन किया गया और यह फैसला लिया गया कि कोई भी ऐसा कपड़ा जिसमें मेटल की चेन लगी हो अलाउड नहीं होगा ।
इसलिए पुरुष अभ्यर्थियों हेतु कुर्ता पायजामा को ड्रेस कोड में शामिल किया गया है ।
सिक्योरिटी फोर्स के लिए एजेंसी हायर करेगा बोर्ड
आलोक राज ने बताया कि पिछले दिनों भर्ती परीक्षा में एंट्री के नियमों में काफी बदलाव किए गए थे । इनमें सबसे बड़ा बढ़ाव मेटल डिटेक्टर से जांच करना है ।
मेटल डिटेक्टर से जांच का कार्य राज्य पुलिस या होमगार्ड नहीं करेगी बल्कि इस हेतु स्पेशल एजेंसी से सिक्योरिटी फोर्स हायर की जाएगी ।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेस स्कैनिंग के बाद दिया जाएगा प्रवेश
आलोक राज ने बताया कि अब प्रत्येक भर्ती परीक्षा में बायोमीट्रिक अटेंडेंस , फेस स्कैनिंग और आई राइज स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी ।
अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि परीक्षा गेट पर एंट्री से लेकर परीक्षा हॉल ओर वापस एग्जिट तक हर पल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here