12 Pakistani YouTubers missing
क्या पाकिस्तान ने उन 12 यूट्यूबर को मार दिया है जो भारत की तारीफ करते थे
12 Pakistani YouTubers missing
12 Pakistani YouTubers missing. पाकिस्तान और भारत की दुश्मनी तो जगजाहिर है ।
भारत का नुकसान करने के चक्कर में खुद पाकिस्तान आज भिखारी बन गया है ।
पाकिस्तान को अपना नुकसान मंजूर है लेकिन भारत कभी आगे नहीं बढ़ना चाहिए । आए दिन आतंकी हमले करवाना , कश्मीर में शांति भंग करना पाकिस्तान के मुख्य हथकंडे है ।
लेकिन भारत से दुश्मनी निकालने के चक्कर में पाकिस्तान अपनी तरक्की की रह भटक गया और उसकी हालत आजादी के समय से अब तक वैसी ही है ।
पाकिस्तान का पूरा मीडिया भारत की बुराइयां करने में अपना समय खराब करता है । इन सब के बीच कुछ यूट्यूबर ने हिम्मत जुटाई और भारत की अच्छी बाते लोगों को बतानी शुरू की ।
ऐसे 12 यूट्यूब चैनल पाकिस्तान ने रहकर हिंदुस्तान का गुणगान करते थे । लेकिन आज ये 12 लोग कहां है किसी को नहीं पता ।
कहां है वो 12 यूट्यूबर
ये सभी लोग आम पाकिस्तानी जनता के बीच जाकर भारत के बारे में सवाल जवाब करते थे । वहां की जनता भी भारत का गुणगान करती थी ।
पाकिस्तानी लोग कहते थे कि भारत कितना आगे निकल गया और हम धर्म की आड़ लेकर देश को बर्बाद कर रहे है ।
भारत का विज्ञान , अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रगति , मिसाइल सिस्टम की लोग खूब तारीफ करते थे ।
ये यूट्यूबर महीने के लाखों ₹ अपने चैनल से कमाते थे लेकिन पाकिस्तान की सरकार और सेना की लोग इनके चैनल पर खूब आलोचना करते थे ।
इससे सेना आगबबूला हो गई । पिछले कई दिनों से उन सभी 12 चैनल पर कोई भी एपिसोड प्रसारित नहीं हुआ है ।
लोगों को शक है कि सेना ने उन्हें ठिकाने लगा दिया है उनमें से एक भी यूट्यूबर कई दिनों से सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखा है ।
कौन थे ऐसे यूट्यूबर
इन लोगों में सबसे पॉपुलर सना अमजद और शोएब चौधरी थे । ये आम लोगों के बीच खड़े होकर नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते थे ।
भारत और पाकिस्तान की तुलना करते थे । दुनिया में भारत ओर पाकिस्तान के कद की तुलना होती थी ।
सना अमजद ने “मोदी शेर है” नाम का एपिसोड चलाया था वो कुछ दिनों बाद चैनल से हटा दिया गया था ।
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित ये यूट्यूबर पिछले 19 दिनों से गायब है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ Click Here
Latest news updates: Click Here