10 years old Child commits suicide
मां के डांटने पर 10 साल के बच्चे ने की आत्महत्या , समाज के लिए चिंता का विषय
10 years old Child commits suicide
10 years old Child commits suicide. 10 साल का बच्चा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर सकता है ।
यह सोचकर रूह कांप जाती है । समाज किस दिशा में जा रहा है ।
यह मोबाइल जानलेवा साबित हो रहा है । आखिर उस बच्चे ने सुसाइड करने का तरीका भी यूट्यूब देख के ही सिखा होगा ।
क्या सरकार ऐसी पॉलिसी नहीं ला सकती की सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आत्महत्या करने के तरीके , पेट्रोल बॉम्ब बनाने के तरीके जैसी चीजों को हटा दिया जाए ?
इस घटना ने मां बाप को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने बच्चों को उनके अच्छे भविष्य के लिए डांट भी नहीं सकते ?
अब बच्चों को कुछ कहने से पहले सोचना पड़ेगा कि उसे कहीं बुरा ना लग जाए और वह कुछ गलत कदम ना उठा ले ।
कहां का है यह मामला
यह घटना अलवर के राजगढ़ कस्बे की है । मां ने बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे अपने 10 साल के बेटे को डांटा तो उसने आत्महत्या कर ली ।
बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया ।
राजगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि मां की फटकार के बाद बच्चे ने पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी
बच्चे का नाम उदित बताया जा रहा है । उदित धामरेड़ गांव में अपनी बुआ के वहां रहता था ।
12 जनवरी की दोपहर उदित की मां के बुआ के पास फोन आया था ।
बुआ ने मां से उदित की पढ़ाई नहीं करने की शिकायत की तो मां ने फटकार लगा दी ।
मां ने कहा कि वह कल बुआ के घर आ रही है । तो डर के मारे बच्चे ने मां के आने से पहले की सुसाइड कर लिया ।
मां ने फोन कम देखने और पढ़ाई ज्यादा करने की हिदायत दी थी
मां ने मोबाइल और खेलकूद में ध्यान देने की बजाय पढ़ाई करने की हिदायत दी थी ।
सोमवार को उदित बुआ के घर के पीछे 200 मीटर दूर सुनसान जगह गया
वहां एक पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पेड़ से उतारकर हॉस्पिटल लेकर भागे ।
हॉस्पिटल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । बच्चे के पिता ने बताया कि उदित बात बात पर गुस्सा हो जाता था ।
इसलिए उसे बुआ के घर भेजा था ताकि वह यहां रहकर सुधर सके लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा ।
लोग यह सोच कर हैरान है कि आखिर 10 साल के बच्चे को सुसाइड का विचार कैसे आया ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Dainik smachar : Click Here
Latest news updates : Click Here